3 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पोल में अटकी गौरी खान की ड्रेस, यूजर्स बोले- रफू करना पड़ेगा

पोल में अटकी गौरी की ड्रेस

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को मुंबई में एक शोरूम से बाहर आते देखा गया. इस दौरान उनका ड्रेस एक पोल में जा अटका.

सोशल मीडिया पर गौरी खान एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

गुरुवार को गौरी मुंबई में स्पॉट हुईं. यहां उन्हें एक शोरूम से बाहर आते देखा गया.

गौरी का जैकेट पोल में अटके देख उनकी दोस्त हंसने लगती हैं. हालांकि बाद में उनकी मदद की जाती है.

इस वीडियो को देख यूजर्स ने गौरी के मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कहा- रफू करवाना पड़ेगा.

लेकिन गौरी के दोस्तों की हरकत फैंस को पसंद नहीं आ रही है.

गौरी की जैकेट को अटका देख उनकी दोस्त हंसने लगी थीं. इसे देखकर यूजर्स गुस्सा हो गए हैं.

यूजर्स का कहना है कि गौरी की मदद करने के बजाए उनके दोस्त हंस रहे हैं, जो कि गलत बात है.

गौरी के ड्रेस के चर्चे भी काफी हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि गौरी ने हॉलीवुड सिटकॉम फ्रेंड्स में रेचल ग्रीन जैसी ड्रेस पहनी है.