'बिग बॉस 19' में होगी करोड़पति यूट्यूबर की एंट्री? शो में जाने पर बोला- ऑफर आया था...

27 July 2025

Photo: Instagram @taneja.gaurav

सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. वो इसके नए सीजन का इंतजार हर साल किया करते हैं. शो पर आने वाली अपडेट्स पर फैंस की नजर रहती है.

सलमान का शो 'बिग बॉस'

Photo: Instagram @colorstv

पिछले कुछ समय से बिग बॉस 19 पर चर्चा चल रही है. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल हो चुकी है जिसमें यूट्यूबर गौरव तनेजा यानी फ्लाइंग बीस्ट का भी नाम शामिल है.

Photo: Instagram @taneja.gaurav

यूट्यूबर के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं. वो उन्हें शो पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अब खुद गौरव ने बिग बॉस 19 जाने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इसका जिक्र किया.

Photo: Instagram @taneja.gaurav

फ्लाइंग बीस्ट ने पहले मजाक में कहा कि वो शो में जा रहे हैं. मगर बाद में गंभीर होकर बोले, 'मैं बिग बॉस शो में नहीं जा रहा हूं. लोगों ने परेशान कर दिया है, पता नहीं किसने मेरा नाम शो के लिए फैला दिया है.'

Photo: Instagram @taneja.gaurav

'दरअसल, लॉकडाउन से पहले मुझे शो का ऑफर आया जरूर था. जब कपल वाला सीजन आया तब भी मुझे और मेरी पत्नी को ऑफर हुआ था. लेकिन मैं उस वक्त बिजी था इसलिए नहीं गया.'

Photo: Instagram @taneja.gaurav

गौरव ने आगे कहा कि वो कभी डंके की चोट पर ये नहीं कह सकते हैं कि वो शो पर नहीं जाएंगे. अगर उन्हें कभी जरूरत पड़ गई, तो वो जा भी सकते हैें. ऐसे में वो किसी के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं कहना चाहेंगे.

Photo: Instagram @taneja.gaurav

फ्लाइंग बीस्ट अंत में ये भी कहते हैं कि अगर उनकी जिंदगी में एक्टर रणवीर शौरी जैसी मुसीबत आन पड़े जब उनके पास कोई काम नहीं था, तब वो शो में जाने का सोचेंगे. हालांकि इस पूरे व्लॉग में यूट्यूबर 'बिग बॉस' की तारीफ ही करते दिखें.

Photo: Instagram @ranvirshorey

बता दें कि सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' बहुत जल्द टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम होगा. बताया जा रहा है कि शो में इस बार तीन होस्ट्स होंगे. हालांकि अभी शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं आई है.

Photo: Instagram @colorstv