एक्टर नहीं बनना चाहते थे गौरव खन्ना, जाहिर किया दर्द, बोले- मैं बस जिंदगी में...

5 Sep 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

रियलिटी शो 'बिग बॉ 19' में इस बारी मशहूर एक्टर गौरव खन्ना आए हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए खुद से जुड़ा कुछ पर्सनल रिवील किया है. 

गौरव ने किया खुलासा

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव ने बताया कि वो बचपन में पायलट बनना चाहते थे, लेकिन जब बड़े हुए तो उनके सपना था कि वो स्पोर्ट्समैन बनें. बसीर और अभिषेक बजाज संग बातचीत में गौरव ने ये खुलासा किया. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव ने कहा- मैं स्पोर्ट्समैन बनना चाहता था. मेरे अंकल पायलट थे, तो बचपन में पायलट बनने का सोचता था. मैंने एनडीए का एग्जाम भी दिया था.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

सच कहूं तो एक्टिंग मेरे करियर प्लान का हिस्सा थी ही नहीं कभी. जब शुरू की थी तो सिर्फ मजे के लिए की थी. वहीं, बसीर ने भी कहा- मैं तो जिंदगी में कुछ बनना ही नहीं चाहता था.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

बस यही चाहता था कि मेरी जिंदगी आसान और सरल हो. एक समय पर मैंने एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का सोचा था, पर कोई फिक्स्ड प्लान नहीं था. 

Photo: Instagram @baseer_bob

बता दें कि गौरव को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये रियलिटी शो के इस बार के सबसे हाइएस्ट पेड़ कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. इनके अलावा अमाल का भी नाम सामने आ रहा है. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव, 'बिग बॉस 19' में आने से पहले रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में नजर आए थे. पहले ही सीजन के ये विजेता भी बने थे. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial