19 Mar 2025
Credit: Gaurav Khanna
टीवी पर आ रहे कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को ऑडियन्स काफी पसंद कर रही हैं. आजकल सभी कंटेस्टेंट्स ब्लैक एप्रन के लिए कम्पीट कर रहे हैं.
तीनों जजेज, फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार को अपनी कुकिंग स्किल्स से इम्प्रेस करने की कोशिश करने में जुटे नजर आ रहे हैं.
ब्लैक एप्रन जीतना कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के लिए जरूरी है. एक्टर के लिए कुकिंग करना सिर्फ एक टैलेंज ही नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है.
कॉम्पिटिशन के लिए गौरव ने एक पैन उठाया, जिसमें उन्हें खाना पकाना था. इसपर एक्टर को अपने स्ट्रगलिंग डेज याद आ गए. गौरव ने कहा- आज हमें सिर्फ एक पैन में खाना पकाना है.
"मैं जब मुंबई में नया आया था तो मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं थे. जैसे-तैसे करके मैंने पैन खरीदा और उसी में मैं अपना खाना पकाता था."
"खाने के लिए भी मुझे पैसे जुगाड़ने पड़ते थे. मां से आज भी उस दौर के बारे में बात करते हुए मैं इमोशनल हो जाता हूं. उस समय मैं बहुत बुरा खाना पकाता था."
"मुझे आज इस पैन में खाना पकाते हुए वही पुराने दिन याद आ रहे हैं. अब समय के साथ सब ठीक और अच्छा हो चुका है, लेकिन मैं अपना बुरा दौर भूला नहीं हूं."