1 कटोरी दाल पर बिग बॉस में बवाल, गौरव खन्ना पर भड़के जीशान कादरी, बोले- जाहिल...

27 Aug 2025

Photo: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. घरवालों के बीच के पंगे हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं.

बिग बॉस में बवाल

Photo: Instagram @colorstv

पहले दिन से ही खाना सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. घरवाले खाने को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं.

Photo: Instagram @colorstv

अब एक कटोरी दाल को लेकर 'अनुपमा' फेम एक्टर गौरव खन्ना की जीशान कादरी और बसीर अली से लड़ाई हो गई है.

Photo: Instagram @colorstv

दरअसल, घरवालों का दावा है कि गौरव खन्ना ने 3-4 कटोरी दाल अकेले ही खाली, जिसकी वजह से बाकी घरवालों के लिए खाना कम पड़ गया. मगर गौरव का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक ही बार दाल ली थी.

Photo: Instagram @colorstv

प्रोमो वीडियो में गौरव चिल्लाकर बोले- एक कटोरी दाल में 7 लोगों की दाल खा गया क्या मैं? वहीं, जीशान कादरी बोले- गौरव का कहना है कि मैंने खाया ही नहीं, इनमें सबसे बड़ा जाहिल गौरव ही है.

Photo: Instagram @colorstv

जीशान आगे चिल्लाते हुए गौरव से बोले- यही तो सुनने में आया है कि आपने बोला है कि दाल आज बहुत टेस्टी बनी है तो आपने 3-4 कटोरी ले ली. 

Photo: Instagram @colorstv

गौरव का भी फिर गुस्सा फूट पड़ा. वो चिल्लाकर बोले- ये लोग झूठ बोल रहे हैं कि मैंने 3-4 बार दाल ली है. मैं सिर्फ एक कटोरी दाल लेकर बैठा हूं. गौरव की इस बात पर बसीर भी उनपर चिल्लाने लगे.

Photo: Instagram @colorstv

जीशान कादरी, बसीर और अमाल मलिक तीनों ही गौरव खन्ना पर ज्यादा दाल लेने का आरोप लगाते दिखे. खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स को इस तरह से लड़ते देखना काफी शॉकिंग है.

Photo: Instagram @colorstv

जरा सोचिए पहले हफ्ते में ही घरवालों के बीच खाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है, तो आने वाले टाइम में बिग बॉस हाउस में कितना तहलका मचेगा.

Photo: Instagram @colorstv