रुपाली संग झगड़े की वजह से गौरव ने छोड़ा अनुपमा शो? बोले- वो मेरी दोस्त नहीं...

25 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने एक्ट्रेस रूपाली गांगुली संग अपने प्रोफेशनल रिश्ते पर बात की है.

गौरव खन्ना ने कही ये बात

अनुज और अनुपमा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों की प्रेम कहानी पर दर्शकों का खूब दिल आया. हालांकि पर्दे पर रोमांस कर रहे गौरव और रूपाली की ऑफस्क्रीन कोई खास केमिस्ट्री नहीं थी.

माना जा रहा था कि गौरव ने रूपाली से झगड़े के बाद सीरियल 'अनुपमा' को छोड़ा था. अब अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है.

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं रूपाली को दोस्त नहीं बोलूंगा. रूपाली बहुत अच्छी इंसान हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है.'

'एक दोस्त वो होता है जिसे आप कभी भी कॉल कर सको और चीजें शेयर कर सको, मैं किसी के साथ उन टर्म्स पर नहीं हूं, सुधांशु के साथ भी नहीं.'

गौरव ने माना कि कभी-कभार रूपाली गांगुली के साथ उनका झगड़ा होता था. गौरव बोले, 'झगड़े होते थे सीन्स को लेकर, क्योंकि  लोगों की अपनी सोच भी होती है.'

गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली की बतौर परफॉर्मर तारीफ की. साथ ही उन्होंने वनराज का रोल निभाने वाले सुधांशु पांडे को भी सराहते हुए टैलेंटेड बताया.