मशहूर टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा अपनी वेब सीरीज राणा नायडू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सीरीज को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
सीरीज में कई सेक्सुअल सीन्स भी दिखाए गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा गौरव चोपड़ा के सीन की हो रही है.
सीरीज में गौरव चोपड़ा ने प्रिंस रेडी का किरदार निभाया है. एक सीन में वो ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस Siya Malasi संग इंटीमेट होते दिखे हैं.
गौरव चोपड़ा ने अब न्यूज 18 संग इंटरव्यू में इंटीमेट सीन्स करने पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें शो में बोल्ड सीन्स करने में कोई दिक्कत नहीं है.
गौरव ने कहा- मुझे पता था कि ये करना काफी बोल्ड था. लेकिन जब मैं किसी चीज के लिए हां कह देता हूं, तो मैं उसे करता हूं. मैं फिर ज्यादा नहीं सोचता और ना ही पीछे हटता हूं.
एक्टर ने बताया कि सीरीज में कई सीन्स के सुझाव उन्होंने ही दिए थे. गौरव बोले- ऐसे सीन करने से मुझे क्या ही फायदा या नुकसान होगा.
'अगर कुछ चीजें शो को बेहतर करने में मदद करती हैं, तो फिर ऑडियंस भी उनपर फोकस करती है.'
गौरव चोपड़ा ने बताया कि इंटीमेट सीन्स करने के दौरान उन्हें बस इस बात की चिंता सताती है कि वो सीन Desperate ना लगे.
एक्टर ने कहा- ऐसे सीन्स क्रिएटिव कारणों की वजह से जोड़े जाते हैं. इसलिए मैं ऐसा नहीं दिखाना चाहता है कि सीन्स देखकर किसी को लगे कि इंटीमेट सीन्स जबरदस्ती घुसाए गए हैं.