टीवी शो उतरन में दिखे हैंडसम हंक रघुवेंद्र प्रताप राठौड़ को कोई कैसे भूल सकता है. एरोगेंट हीरो के रोल में गौरव चोपड़ा ने कई फीमेल फैंस का दिल जीता.
गदर में दिखेंगे गौरव चोपड़ा
एक वक्त टीवी पर राज करने वाला ये हीरो अब फिल्मी हो गया है. मूवीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर अपनी धाक जमा रहा है.
गौरव 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म गदर 2 में दिखेंगे. इस मूवी के बाद गौरव का करियर गदर मचाएगा या नहीं, ये तो वक्त बताएगा. जानते हैं उनके करियर के बारे में.
गौरव को सीरियल उतरन से फेम मिला. वो लेफ्ट राइट लेफ्ट, घर की लक्ष्मी बेटियां, पिया का घर, डोली अरमानों की,अघोरी, संजीवनी जैसे शोज में दिखे हैं.
वो रियलिटी शो बिग बॉस 10, पति पत्नी और वो, नच बलिए 2, जोर का झटका- टोटल वाइपआउट में पार्टिसिपेट कर चुके हैं.
टीवी पर सक्सेसफुल करियर जीने के बाद गौरव कुछ नया ट्राई करना चाहते थे. एक जैसे रोल कर तंग आ चुके थे. उन्हें वर्सेटाइल हीरो बनना था.
इसलिए गौरव ने अपने स्टारडम से समझौता किया. वो फिल्मों और ओटीटी शोज में छोटे और अहम रोल करने को तैयार हुए. दमदार रोल्स में वो नजर आने लगे.
2023 में आई राणा नायडू में वो विलेन बने. करियर में वर्सेटैलिटी ऐड करने के लिए गौरव ने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया.
गौरव को साइड रोल्स करने का कोई पछतावा नहीं है. वो अपने करियर में खुश हैं. उम्मीद है एक वक्त वो फिल्मों के भी हीरो बनेंगे.