मां बनने के बाद लाइफ में कैसे 360 डिग्री चेंज आता है, ये बात इन दिनों गौहर खान को समझ आ रही है.
गौहर की बदली लाइफ
एक्ट्रेस ने 10 मई को बेबी बॉय को जन्म दिया था. तभी से गौहर और उनके पति जैद की रातों की नींद उड़ी हुई है.
मां बनने के बाद अपना हाल बताते हुए गौहर ने नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने स्ट्रगल और चैलेंज को खुलकर बताती हैं.
वीडियो में गौहर खान डांस कर रही हैं. वे नए दिन की नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रही हैं. इसे उन्होंने बेस्ट मॉम कॉम्पिटिशन बताया है.
एक्ट्रेस ने बताया, इन दिनों बिना नींद वाली रातें, शरीर के उन हिस्सों से पसीना आना जिनके बारे में आप पहले नहीं जानते थे, थकान, क्या टाइम हो रहा है इसका कोई ज्ञान नहीं... ये सब हो रहा है.
जिंदगी इससे और अधिक सुंदर नहीं हो सकती. मैं बहुत आभारी हूं कि मैं अपने बनाए बेस्ट मॉम कॉम्पिटिशन को हर दिन जीत रही हूं.
गौहर की पोस्ट से समझ आता है वो सुपर बिजी मॉम होकर भी खुश हैं. इन पलों को एंजॉय कर रही हैं.
गौहर अपने पति जैद के साथ इंस्टा पर मजेदार वीडियो पोस्ट करती हैं. इनमें पेरेंट्स बनने के बाद कैसे उनकी लाइफ बदल गई, दोनों ये सब दिखाते हैं.