गौहर खान ने चार महीने पहले ही एक क्यूट से बेबी बॉय को जन्म दिया है. लेकिन एक्ट्रेस की डिलीवरी आसान नहीं थी.
गौहर की मुश्किल डिलीवरी
इसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है. गौहर ने बताया कि कैसे आनन-फानन में उनकी डिलीवरी हुई है.
गौहर बोलीं- मेरे पति को पता है कि मैं ड्राइविंग कितना पसंद करती हूं. वो जानते हैं कि इन सड़कों पर प्रेग्नेंसी में ड्राइव करना कितना रिस्की होगा.
आप कितनी भी महंगी कार खरीद लो, दिक्कत तो होगी ही. तो मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में ड्राइव किया है. कहीं भी जाना हो, मैंने कार चलाई है.
गौहर ने डिलीवरी का दिन याद करते हुए कहा- मेरा डॉक्टर का अपॉइंटमेंट था. हम जा ही रहे थे कि मुझे दर्द उठना शुरू हो गया.
मैं ड्राइव कर रही थी और बगल में मेरे पति बैठे थे. इस पूरे ड्यूरेशन में मैंने ही कार चलाई है. हम 4:30 बजे अस्पताल पहुंचे थे.
गौहर बोलीं- 9:30 बजे जिहान ने जन्म लिया. मैंने अपनी डिलीवरी के लिए खुद ही कार चलाई है.
गौहर ने जैद दरबार से 2020 में शादी की थी. इसके दो साल बाद दोनों मई 2023 में एक बेटे के माता-पिता बने.
दोनों अपने इस पैरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं. अक्सर ही रील्स पोस्ट कर अपडेट देते रहते हैं.