बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी शामिल हैं.
कौन है आवेज दरबार?
रिपोर्ट्स हैं कोरियोग्राफर, टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आवेज दबंग खान के शो की शान बढ़ाने वाले हैं. लेकिन इससे पहले आवेज के बारे में जानना भी जरूरी है.
आवेज के नाम से भले ही आप कम वाकिफ होंगे. लेकिन ये जनाब बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में आने से पहले ही बड़े स्टार हैं. करोड़ों की नेटवर्थ और तगड़ा फैंडम... और क्या चाहिए.
टीवी स्टार बनने से पहले वो सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वे डांस वीडियोज पोस्ट किया करते थे.
यू्ट्यूब पर आवेज के 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. टिकटॉक के वे फेमस सेलेब्रिटी हैं. उनके 22.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आवेज एक आलीशान बंगले के मालिक हैं. जिसकी कीमत करोड़ों में है. यूट्यूब पर उन्होंने अपने ड्रीम हाउस का टूर भी दिया है. वे महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं.
आवेज फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. आवेज अपने भाई जैद दरबार के काफी करीब हैं. दोनों भाई स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
वो 'B you' एकेडमी नाम से डांस स्टूडियो भी चलाते हैं. कई म्यूजिक वीडियोज में आवेज दिखे हैं.
आवेज के इंस्टा पर 29.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी भाभी गौहर उनसे पीछे हैं. उनके इंस्टा पर 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आवेज की लाइफ में लेडीलव भी है. वे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और टिक टॉकर नगमा मिराजकर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
कम समय में आवेज बड़े स्टार बन गए हैं. अगर वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनते हैं तो ये शो उनके करियर में चार चांद लगा देगा.