अम्मी-अब्बू संग गौहर के नन्हे राजकुमार की पहली ईद, दिखी बेटे की पहली झलक, क्यूट फोटो वायरल

29  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

देशभर में आज बकरीद का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दे रहे हैं.

गौहर ने मनाई ईद

खुशी के मौके पर गौहर खान ने भी फैंस संग बेटे की झलक शेयर की है. मां बनने के बाद ये गौहर की पहली बकरीद है, जिसे उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार के साथ खास बना दिया है. 

गौहर ने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय जेहान की क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है.

बेबी बॉय ने व्हाइट कलर की कस्टमाइज्ड Onesie और ग्रीन कलर के मोजे पहने हुए हैं. कस्टमाइज्ड ड्रेस में गौहर और जैद के बेटे को देखकर फैंस का मन खुश हो गया. 

यही नहीं, पहली बकरीद पर डैड जैद उनके लिए जानमाज-टोपी भी लाए, जिसे बेड पर साइड में रखा हुआ देखा जा सकता है. 

गौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक. इस ईदी के लिए @arifaudi786 मामू को धन्यवाद'

'डैड ने उन्हें उनकी पहली जानमाज और टोपी दिलवाई.'

गौहर की पोस्ट देखने के बाद फैंस उनके नन्हे राजकुमार  पर प्यार लुटा रहे हैं.