ग्लैमरस हैं वेस्टर्न ड्रेस में गौहर खान के लुक, नहीं बता पाएंगे उम्र

20 Nov 2022

गौहर खान टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. गौहर अपने बेबाक अंदाज से साथ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. 

PC: viralbhayani

 गौहर का फैशन सेंस अक्सर ही चर्चा में रहता है. वे हर लुक में कहर ढाती हैं.

PC: viralbhayani

गौहर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर ही वेस्टर्न ड्रेस में तस्वीरें शेयर करती हैं. 

PC: viralbhayani

गौहर के किलर लुक्स और अदाएं फैंस की धड़कनों को तेज कर देते हैं. 

PC: viralbhayani

गौहर खान की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.

PC: viralbhayani

39 साल की गौहर खान के लुक्स इतने अमेजिंग होते हैं कि आप उनकी उम्र का अंदाज नहीं लगा पाएंगे. 

PC: viralbhayani

गौहर अपने कपड़ों के साथ मेकअप और हेयरस्टाइल पर भी खास ध्यान देती हैं. 

PC: viralbhayani

गौहर के स्वैग और बिंदास एक्टीट्यूड देखकर फैंस भी क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. 

PC: viralbhayani