15 April 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस गौहर खान 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. फिर से मां बनने को लेकर गौहर सुपर एक्साइटेड हैं.
हाल ही में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. रैंप पर गौहर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
इस दौरान गौहर ने अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी पर भी बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी भी पहली प्रेग्नेंसी जैसी है?
इस सवाल पर गौहर ने कहा- नहीं, ये बहुत अलग है. हर एक प्रेग्नेंसी अलग होती है. मगर हां, मैं दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी उतनी ही नर्वस हूं, जितनी पहले थी.
अभी भी ऐसा लगता है कि क्या मैं सब ठीक से कर रही हूं. मुझे ऐसा फील होता है कि मैं पहली बार इस चीज को फेस कर रही हूं. मैं एक्साइटेड हूं और बहुत ज्यादा खुश भी हूं.
Gauahar Khan 2ITG-1744271666593
Gauahar Khan 2ITG-1744271666593
वही, फीलिंग्स दोबारा से एक्सपीरियंस कर रही हूं. अगर मुझे शांति महसूस करनी होती है तो मैं जैद को कॉल करती हूं. वो मेरे सबसे बड़े सपोर्ट हैं.
गौहर से आगे पूछा गया कि क्या मदरहुड जर्नी के बाद उनमें कुछ बदलाव आए हैं? इसपर गौहर ने जवाब दिया कि मां बनने के बाद उनमें ज्यादा सब्र और धैर्य आ गया है.
गौहर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के शुरुआती 4 महीनों तक एक्शन सीन्स की शूटिंग की थी. सेकंड प्रेग्नेंसी में भी वो काम करती रहेंगी.
गौहर बोलीं- पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी मैं तीसरे महीने तक कुछ एक्शन सीन्स शूट कर रही थी. प्रेग्नेंसी में जब तक मैं काम कर पाऊंगी, तब तक जारी रखूंगी. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने 8वें महीने तक काम किया था.