Gauahar Khan 5ITG 1744271672726

41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली है एक्ट्रेस, हुई नर्वस, काम करने पर बोली- 8 महीने...

AT SVG latest 1

15 April 2025

Credit: Instagram

Gauahar Khan 3ITG 1744271669733

एक्ट्रेस गौहर खान 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. फिर से मां बनने को लेकर गौहर सुपर एक्साइटेड हैं. 

दूसरी बार मां बनेंगी गौहर

Gauahar Khan 2ITG 1744271660202

हाल ही में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. रैंप पर गौहर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

Gauahar Khan 6ITG 1744271674165

इस दौरान गौहर ने अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी पर भी बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी भी पहली प्रेग्नेंसी जैसी है? 

Gauahar Khan 1ITG 1744271655760

इस सवाल पर गौहर ने कहा- नहीं, ये बहुत अलग है. हर एक प्रेग्नेंसी अलग होती है. मगर हां, मैं दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी उतनी ही नर्वस हूं, जितनी पहले थी.

अभी भी ऐसा लगता है कि क्या मैं सब ठीक से कर रही हूं. मुझे ऐसा फील होता है कि मैं पहली बार इस चीज को फेस कर रही हूं. मैं एक्साइटेड हूं और बहुत ज्यादा खुश भी हूं. 

Gauahar Khan 2ITG-1744271666593

Gauahar Khan 2ITG-1744271666593

Gauahar Khan 4ITG 1744271671210

वही, फीलिंग्स दोबारा से एक्सपीरियंस कर रही हूं. अगर मुझे शांति महसूस करनी होती है तो मैं जैद को कॉल करती हूं. वो मेरे सबसे बड़े सपोर्ट हैं. 

Gauahar Khan 3ITG 1744271668146

गौहर से आगे पूछा गया कि क्या मदरहुड जर्नी के बाद उनमें कुछ बदलाव आए हैं? इसपर गौहर ने जवाब दिया कि मां बनने के बाद उनमें ज्यादा सब्र और धैर्य आ गया है. 

Gauahar Khan 4ITG 1744271671210

गौहर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के शुरुआती 4 महीनों तक एक्शन सीन्स की शूटिंग की थी. सेकंड प्रेग्नेंसी में भी वो काम करती रहेंगी. 

gauahar 15ITG 1739549712238

गौहर बोलीं-  पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी मैं तीसरे महीने तक कुछ एक्शन सीन्स शूट कर रही थी. प्रेग्नेंसी में जब तक मैं काम कर पाऊंगी, तब तक जारी रखूंगी. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने 8वें महीने तक काम किया था.