17 June 2025
Credit: Instagram
गौहर खान 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
प्रेग्नेंसी में भी गौहर सुपरएक्टिव हैं. वो लगातार काम कर रही हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में ही 'फौजी-2' का इवेंट अटेंड किया.
इवेंट में गौहर ने बताया कि शो का क्लाइमैक्स शूट करते वक्त वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. गौहर बोलीं- मेरे लिए सबसे बेस्ट पार्ट ये था कि 'फौजी 2' का क्लाइमैक्स शूट करते वक्त मैं प्रेग्नेंट थी.
सिर्फ चंद नहीं, बल्कि कई एपिसोड्स मैंने प्रेग्नेंसी में शूट किए हैं. एक्शन क्लाइमैक्स मैंने प्रेग्नेंसी के पहले 3 महीनों में शूट किया था.
इसलिए फौजी-2 शो मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा. एक्शन स्टार पहले से ही मेरे पेट में है.
गौहर खान की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था.
अब शादी के 5 साल बाद 41 की उम्र में गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अपने नन्हे मेहमान को लेकर एक्ट्रेस सुपर एक्साइटेड हैं.