1 May 2025
Credit: Gauahar Khan
गौहर खान, 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही गौहर ने पति जैद के साथ एक डांस वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
गौहर अपने दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं. खुश हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी यही खुशी उन्होंने जाहिर भी की है.
गौहर ने लाल रंग का प्रिंटेड ढीला सा सूट पहना हुआ है. बेबी बंप पकड़कर वो डांस करती नजर आ रही हैं. कह रही हैं कि मैं खुश हूं.
गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. पति जैद भी उनकी खूब देखभाल कर रहे हैं. फैन्स दोनों को देख खुश हो रहे हैं.
गौहर के इस डांस वीडियो पर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि प्रेग्नेंसी में आप और भी ज्यादा क्यूट लग रही हैं.
जैद ने भी गौहर की पोस्ट पर कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- ओके, अब मैं ये देखने के बाद तुम्हें और ज्यादा अटेंशन दूंगा. तुम्हें खुश देखकर अच्छा लगता है.
बता दें कि गौहर के पास इस समय कोई प्रोजेक्ट नहीं जिसपर वो काम कर रही हों. अब डिलीवरी के बाद ही वो एक्टिंग में दोबारा से एक्टिव होंगी.