8 July 2025
Credit: Gauahar khan Instagram
एक्ट्रेस गौहर खान गुस्से में हैं. उनकी नाराजगी की वजह कोई और नहीं बल्कि पैपराजी हैं. उन्होंने एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल के सपोर्ट में आवाज उठाई है.
Credit: Gauahar khan Instagram
प्रज्ञा को लेकर किए गए पैप्स के भद्दे कमेंट पर गौहर भड़की हैं. दरअसल, जायद खान के बर्थडे बैश को प्रज्ञा ने अटेंड किया था. एक्ट्रेस ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी.
Credit: Pragya Jaiswal Instagram
पैप्स को पोज देने के बाद जैसे ही वो बर्थडे वेन्यू में जाने लगीं, कुछ पैप्स उन्हें भद्दे कमेंट्स कर बुलाने लगे.
Credit: Pragya Jaiswal Instagram
ये देखकर प्रज्ञा अनकंफर्टेबल हो गई थीं. वायरल वीडियो में प्रज्ञा पैप्स की तरफ पीछे मुड़कर देखते हुए गुस्सा करती हैं.
Credit: Pragya Instagram fanclub
वीडियो देख गौहर खान दंग रह गई हैं. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर पैप्स की क्लास लगाई.
Credit: Gauahar khan Instagram
उन्होंने लिखा- क्या पैपराजी छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? ये पहली बार नहीं है. कई हैं जो सम्मानजनक हैं लेकिन ऐसे भी कई पैप्स हैं जो भद्दे कमेंट्स करते हैं.
Credit: Gauahar khan Instagram
मुझे लगता है इसके बारे में बात होनी चाहिए. हद पार नहीं होनी चाहिए. अपनी नाराजगी जाहिर करने के बाद गौहर ने एंग्री इमोजी भी बनाया.
Credit: Gauahar khan Instagram
इस पूरे वाकये पर प्रज्ञा का कोई रिएक्शन नहीं आया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के बाद पैप्स के ऐसे रवैये को लेकर बहस छिड़ गई है.
Credit: Pragya Jaiswal Instagram
बात करें प्रज्ञा की तो, वो हिंदी फिल्म 'खेल खेल में' के अलावा कई साउथ इंडियन फिल्मों में दिखी हैं. वहीं गौहर खान शो 'लवली लोला' में नजर आई थीं.
Credit: Pragya Jaiswal Instagram