पैप्स पर भड़कीं गौहर, बिना पोज दिए गुस्से में निकलीं, यूजर्स बोले- रिहाना से कुछ सीखो

8 March 2024

Credit: Instagram

बीती रात अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान का प्रीमियर रखा गया था. यहां पर कई बी-टाउन सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.

नाराज हुईं गौहर खान

गौहर खान भी प्रीमियर में आई थीं. लेकिन यहां उनका मूड कुछ उखड़ा हुआ दिखा.

वो पैपराजी पर नाराज भी हुईं. गौहर ने उन्हें कहा- आपको बात करनी सीखना चाहिए, कैसे बात करते हैं आप लोग.

गौहर खान ऐसा क्यों कहती हैं इसकी वजह लोगों को समझ नहीं आ रही है. वो गुस्से में पोज दिए बिना ही चली जाती हैं.

एक्ट्रेस का पैप्स पर नाराज होने का ये वीडियो वायरल हो रहा है. कईयों को रिहाना की याद आ गई है.

यूजर्स का कहना है- पैप्स ने क्या कहा जो गौहर को गुस्सा आ गया. इन्हें रिहाना से सीखना चाहिए, कितना एटीट्यूड है.

वहीं कई यूजर्स गौहर की नाराजगी की वजह ही पूछते हुए दिखे. किसी ने एक्ट्रेस को जया बच्चन का टैग दे दिया.

यूजर ने लिखा- सेलेब्रिटी का एटीट्यूड ही खत्म नहीं होता. हालांकि गौहर के फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है.

उनका कहना है पैप्स ने कुछ गलत कहा होगा, तभी एक्ट्रेस भड़की हैं, वरना गौहर तो हमेशा शांत रहती हैं.