दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. दोनों नए मेहमान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस बीच एक स्पेशल चीज हुई है.
दीपिका बनेंगी बेटी की मां?
दीपिका के होने वाले बेबी को लेकर एक्ट्रेस गौहर खान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दीपिका की नई फोटो को देख गौहर ने कहा कि उन्हें बेटी होगी.
दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस प्यार भरी नजरों से पति को निहार रही हैं.
फोटो में दीपिका अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने पति के लिए कैप्शन लिखा, 'तुम मेरे साथ हो... तो मेरी दुनिया हंसती है.'
दीपिका की इस फोटो पर एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'एक सुंदर बेटी के लिये तैयार हो जाओ. इंशाल्लाह. मुझे फीलिंग आ रही है.'
गौहर खान की इस बात से फैंस उत्साहित हो गए हैं. बहुत से यूजर्स का कहना है कि गौहर और दीपिका के बच्चे दोस्त होंगे. वहीं कुछ एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
फैंस जल्द पेरेंट्स बनने वाले कपल दीपिका और शोएब को खूब दुआएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि कपल को किसी की नजर ना लगे. दोनों का बेबी हेल्दी हो.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी की थी. जल्द ही दोनों की जिंदगी में खुशियों का आगमन होने वाला है.