18 APRIL
Credit: Instagram
गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. पहली प्रेग्नेंसी से एक्ट्रेस का एक बेटा है. दूसरी बार मां बनने को लेकर वो एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस ने रेड FM संग इंटरव्यू में पहली प्रेग्नेंसी के बाद हुए अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की. वो काम पर भी जल्दी लौट आई थीं.
गौहर के मुताबिक, वो महंगे जिम ट्रेनर्स को रखने में यकीन नहीं करती. उन्होंने अपने आप वर्कआउट और अच्छी डाइट लेकर वजन घटाया था.
वो कहती हैं- कई लोगों ने मुझे कहा था- ''क्यों दिखा रही हो कि वजन घटाया है? क्यों कम वेट फ्लॉन्ट कर रही हो? दूसरी औरतों के बारे में सोचो.''
''जो हम नहीं कर पा रहे हैं. वो तुम बहुत सारे जिम ट्रेनर्स की मदद से कर रही हो...'' ऐसे भी कमेंट्स लोग मुझे करते थे.
लेकिन मेरे पास महंगे जिम ट्रेनर्स नहीं थे. मुझे कोई खास डाइट भी नहीं दी गई थी. मालूम हो, गौहर पहली बार मां बनने के बाद तेजी से शेप में आई थीं.
एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के बाद यूजर्स ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी काम किया था.
गौहर का कहना है सेकंड प्रेग्नेंसी में भी जब तक हो सकेगा वो काम करती रहेंगी. फैंस नन्हे मेहमान के इंतजार में हैं.