बेबी बंप थामकर एक्ट्रेस ने दिए पोज, साड़ी में छाया लुक, शादी के 5 साल बाद दूसरी बार बनने वाली है मां

21 June 2025

Credit:  Yogen Shah\Instagram

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. मगर प्रेग्नेंसी में भी वो सुपर एक्टिव हैं. वो लगातार काम कर रही हैं. 

गौहर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

प्रेग्नेंट गौहर को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस अपना बेबी बंप थामकर इवेंट में पहुंचीं. गौहर ने फिर पैपराजी को कई पोज भी दिए. 

इवेंट में प्रेग्नेंट गौहर येलो साड़ी में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने हैवी नेकलेस पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. लाइट मेकअप और बन में गौहर सुपरस्टनिंग लगीं.

साड़ी में गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. उन्होंने बेबी बंप थामकर पैप्स को कई पोज भी दिए.

गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दिया. एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर लोग प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस को बेटा होगा तो कुछ को लगता है कि गौहर बेटी की मां बनेंगी. 

गौहर खान की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से शादी रचाई थी. शादी के बाद गौहर ने बेटे का वेलकम किया था. 

अब 41 की उम्र में एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. फिर से मां बनने को लेकर एक्ट्रेस सुपरएक्साइटेड हैं. उनके पति जैद की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.