24 June 2025
Credit: Instagram
गौहर खान टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं.
फैन्स गौहर को जल्द ही उनके नए सीरियल फौजी 2 में देख सकेंगे. शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फौजी 2 और अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की.
वहीं गौहर के हसबैंड जैद दरबार ने प्रेग्नेंट वाइफ की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर चीज परफेक्ट तरीके से बैलेंस करती हैं. जैद कहते हैं, 'ये मेरी मां, अपनी मां, बेटे जेहान और मेरे पिता सबको संभालती हैं.'
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये काम और फैमिली में बैलेंस बनाकर रखती हैं. मैं भी इनकी तरह हर चीज बैलेंस करके चलने की कोशिश करता हूं.
वहीं गौहर, जैद की तारीफ करते हुए कहती हैं कि 'लाइफ की गाड़ी दो पहियों से चलती है. ये भी लाइफ की हर चीज को अच्छे से हैंडल करते हैं.'
इसके बाद जैद ने कहा कि 'नहीं, अगर काम धंधे के साथ मैं प्रेग्नेंट होता, तो शायद मैं नहीं करता काम. क्योंकि मुझे पता है, वो आसान नहीं है. मेंटली आसान नहीं है.'
'फिजिकली तो चलो मैं सोच भी लेता कि कर लूंगा, लेकिन मेंटली बिल्कुल आसान नहीं है.' जैद ने कहा कि 'ऐसे मौके पर मैं गौहर का सपोर्ट बनकर रहना चाहता हूं. मेरा फर्ज है कि मैं प्रेग्नेंसी में उन्हें समझूं और उनके साथ रहूं.'
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए एक्सइटेड हैं. एक्ट्रेस फौजी 2 की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं. इस खबर ने उनके को-एक्टर्स को भी सरप्राइज कर दिया था.