मां बनने के बाद 39 साल की एक्ट्रेस को किस बात का पछतावा? बोलीं- बुरा लगता है

12 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान को मां बने हुए 2 महीने हो गए हैं. एक्ट्रेस ने 10 मई को अपने बेटे को जन्म दिया था.

गौहर को किस बात का पछतावा?

मां बनने के बाद भी गौहर सुपर एक्टिव हैं. उन्होंने डिलीवरी के 10 दिन बाद ही 10 किलो वजन कम करके हर किसी को हैरान कर दिया था. 

मां बनने के बाद गौहर अब पहले की तरह अपनी नॉर्मल रूटीन ही फॉलो कर रही हैं. वो काम पर लौट चुकी हैं और अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर भी काफी ध्यान दे रही हैं.

गौहर खान ने अब सैलून से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में गौहर खान ने बताया कि अगर वो अपने बेटे जेहान को कुछ घंटों के लिए भी अकेला छोड़कर बाहर जाती हैं, तो उन्हें इसका पछतावा होता है.

इसके अलावा गौहर ने कई सारे वीडियो और फोटोज जिम में वर्कआउट करते हुए शेयर किए हैं. वो खुद को शेप में लाने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. 

जिम फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैंने अभी सिर्फ 20 मिनट का वर्कआउट शुरू किया है. मैं अभी खुद पर ज्यादा जोर नहीं दे रही हूं.'

गौहर खान की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2020 में जैद दरबार संग शादी रचाई थी. शादी के करीब 3 साल बाद उनके घर बेटे का जन्म हुआ है. 

गौहर और जैद पैरेंट बनकर काफी खुश हैं. बेटे के साथ दोनों अपने काम पर भी फोकस कर रहे हैं.