मां बनने के बाद एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल, घूमना छोड़ो, घर में चलना भी मुश्किल

31 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023 की तारीख गौहर खान की जिंदगी की सबसे यादगार तारीख बन गई. इस दिन वो शादी के 2 साल बाद मां बनीं.

गौहर का चलना हुआ मुश्किल

फिलहाल एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं और पूरा फोकस अपने बच्चे पर कर रही हैं. 

हर महिला की तरह मां बनने के बाद गौहर की जिंदगी भी बदल गई है. 

खुद को भूल अब उनका सारा ध्यान बेबी पर है. ना वो ढंग से सो पाती हैं और ना घर में फ्री होकर चल फिर पाती हैं. 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ में कितना कुछ बदल चुका है. 

वीडियो में गौहर को घर में धीरे-धीरे चलता हुआ देखा जा सकता है. धीरे इसलिए ताकि उनके बेबी की नींद ना खुल जाए. 

मजाक-मजाक में वो बता रही हैं कि वीडियो से सारी न्यू मॉम रिलेट कर पाएंगी.

इससे पहले गौहर ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि डिलीवरी के 10 दिन बाद उन्होंने 10 किलो वजन घटा लिया है.