12 May 2024
क्रेडिट- गौहर खान
11 मई 2023 का दिन एक्ट्रेस गौहर खान के लिए काफी खास था. उन्होंने बेटे जेहान खान का इस दुनिया में स्वागत किया था.
मदर्स डे के मौके पर गौहर ने खुद को सेलिब्रेट किया. वो इसलिए क्योंकि वो एक मां हैं और बीते एक साल में जो उन्होंने जज्बा दिखाया, वो काबिले-तारीफ है.
गौहर ने अपना बेबी बंप दिखाते हुए थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसके साथ लिखा है- मैं आज ये पोस्ट खुद के लिए लिख रही हूं. पहली बात तो ये कि मैं आज मदर्स डे सेलिब्रेट कर पा रही हूं. वो भी अपने बेटे की वजह से.
"मैंने अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय किया था. 8वें महीने तक मैं काम कर रही थी औक 9वें महीने में मैंने दरवाजे पेंट किए थे. मेरे साथ डिलीवरी रूम तक मेरी दो मांएं गई थीं जो बहुत मजबूत हैं."
"मैंने जब अपने बेटे को पहली बार थामा था तो वो अलग ही अहसास था. फिर डिलीवरी के 4 महीने बाद मैं काम पर वापस लौट गई थी."
"इस पूरी जर्नी में मेरी मां ने मेरा साथ दिया. मुझे मजबूत बनाया और अब मैं न्यू मॉम बनकर अपने बेटे के साथ दुनिया घूम रही हूं."
"रातों की नींद मैंने गंवाई है, थकान रही है, फिर भी चेहरे पर मुस्कान रही. मैं रोई तो वो खुशी के आंसू निकले. मैं दुनिया की हर मां को मदर्स डे विश करना चाहती हूं."