19 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाई स्लिट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं गौहर खान, प्रेग्नेंसी ग्लो ने लूटी वाहवाही

गौहर का प्रेग्नेंसी ग्लो देखा?

39 साल की गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. गौहर को नेटफ्लिक्स की पार्टी में देखा गया था. उनका लुक वायरल हो गया  है.

इस इवेंट में गौहर खान फ्लोरल प्रिंट वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.

रेड करपेट पर पैपराजी के सामने पोज करते हुए गौहर ने अपने बेबी बंप को खुलकर फ्लॉन्ट किया.

खुले बाल और न्यूट्रल मेकअप में गौहर काफी अच्छी लग रही थीं. उनका चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखा.

गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. वो अक्सर अपने पति जैद दरबार संग मजेदार वीडियो बनाती हैं.

गौहर और जैद अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दोनों ने अपनी खुशी को एक इंटरव्यू में जाहिर भी किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर खान, अप्रैल 2023 में अपने बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.

गौहर खान ने जैद दरबार के साथ दिसंबर 2020 में शादी की थी. कपल की उम्र में 12 साल का फासला है. 

27 साल के जैद से शादी करने पर गौहर खान ने ट्रोल्स का सामना भी किया था. कई लोगों को उनकी उम्र के फासले से दिक्कत थी. लेकिन कपल को इससे फर्क नहीं पड़ता.