मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मदरहुड फेज के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं.
काम पर लौटीं गौहर
39 साल की गौहर ने 10 मई को अपने बेटे जेहान को जन्म दिया. मां बनने का सुख पाकर गौहर काफी खुश हैं.
डिलीवरी के करीब देढ़ महीने बाद गौहर खान काम पर लौट गई हैं. गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी.
एक्ट्रेस ने मेकअप रूम से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- काम पर नई मॉम.
गौहर के पोस्ट के बाद एक इवेंट से एक्ट्रेस का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो लैवेंडर कलर की शॉर्ट ड्रेस में सुपर ग्लैमरस लग रही हैं. (Video-Viral Bhayani)
मां बनने के बाद काम पर लौटकर गौहर काफी खुश हैं. गौहर को देखकर उनके फैंस भी सुपर हैप्पी नजर आ रहे हैं.
गौहर खान काफी फिट लग रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद काफी कम समय में कई किलो वजन कम किया है.
गौहर ने एक पोस्ट में बताया था कि मां बनने के बाद उन्होंने सिर्फ 10 दिनों में 10 किलो वजन घटा लिया था.
इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत की. गौहर अब काफी स्लिम हो गई हैं.
एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मां बनने के बाद ग्लो कर रही हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा- वाह..ब्यूटी क्वीन. वैसे गौहर के इस ग्लैमरस लुक के बारे में आपकी क्या राय है?