पिता की मौत, बेटे ने क्यों नहीं मुंडवाया सिर? सवालों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमस टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी का 15 जुलाई 2023 को निधन हो गया था. अपने फ्लैट में वो मृत पाए गए थे.

गश्मीर ने तोड़ी चुप्पी 

पिता की मौत के बाद से गश्मीर को अक्सर ट्रोल किया जाता है. उनके अपने पापा संग रिलेशन पर लोग सवाल करते हैं. 

अब एक्टर से एक सोशल मीडिया यूजर ने पिता की मौत के बाद मुंडन ना कराने पर सवाल किया. इसका एक्टर ने जवाब दिया है.

गश्मीर ने कहा- मैं जो भी करता हूं, मेरा परिवार मुझे हमेशा सपोर्ट करता है. अगर मैं मुंडन कराता तो अपने हाथ से कई प्रोजेक्ट्स को गंवा देता.

एक्टर ने यूजर से सवाल किया- ''क्या आप उन लोगों की जिम्मेदारी लेते हो जो मुझपर डिपेंडेंट हैं?'' गश्मीर के फैंस उनके इस फैसले को सपोर्ट कर रहे हैं.

गश्मीर के पिता जाने माने मराठी एक्टर थे. उन्होंने कई हिंदी और मराठी मूवीज में काम किया था. अपने बेटे गश्मीर संग भी उन्होंने स्क्रीन शेयर किया था.

गश्मीर की बात करें तो, वो फेमस टीवी एक्टर हैं. सीरियल इमली से उन्हें फेम मिला. उनके किलर लुक्स की फैंस दीवानी हैं.

उन्होंने कई मूवीज में भी काम किया है. लेकिन खास सफलता हासिल नहीं कर पाएं. गश्मीर इन दिनों ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस कर रहे हैं.