चार दिन पहले मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का अचानक निधन हो गया है. वो 77 साल के थे. एक्टर का शव पुणे के तलेगांव दाभाड़े के अंबी इलाके के उनके फ्लैट में मिला.
रवींद्र महाजनी के निधन ने इंडस्ट्री के लोगों को एक बड़ा झटका दिया. वो हिंदी सीरियल 'इमली' में काम करने वाले एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता थे.
गश्मीर को उनके पिता की निधन की खबर नहीं थी. ना ही खबर सामने के बाद उन्होंने पिता को लेकर कुछ स्टेटमेंट दिया.
रवींद्र महाजनी के निधन के बाद से लगातार उनके बेटे गश्मीर को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि वो कैसे बेटे हैं, जिन्हें अपने पिता के मौत की खबर तक नहीं.
बुढ़ापे में वो इतने अकेले थे कि तीन दिन तक उनका शव फ्लैट में पड़ा रहा. वहीं अब गश्मीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए हेटर्स को जवाब दिया.
गश्मीर लिखते हैं- एक स्टार को स्टार बना रहने देने. हमने कुछ ना बोलने का फैसला किया. फिर भी आप गंदा बोलते हैं या गाली देते हैं, तो आपका स्वागत है.
वो मेरे पिता और मेरी मां के पति थे. हमें उनके बारे में आपसे ज्यादा पता है. सही समय आने पर भविष्य में मैं इसके बारे में बात कर सकता हूं.
रवींद्र महाजन को 'आराम हरामा आहे', 'दुनिया कारि सलाम' और 'हल्दी कुंकु' जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने अमिताभ बच्चन संग 'सात हिंदुस्तानी' में काम किया था.
गश्मीर को अपने पिता के साथ अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' में देखा गया था. उन्हें 'इमली' सीरियल में आदित्य कुमार त्रिपाठी की भूमिका के लिए जाना जाता है.