एक्टर पीयूष मिश्रा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
इस किताब में उन्होंने अपने बारे में और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में बात की है और कई बड़े खुलासे किए हैं.
पीयूष मिश्रा ने बताया कि आज से तकरीबन 50 साल पहले उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न ने अभिनेता को झकझोर कर रख दिया था.
एक्टर ने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र किया और लिखा कि तब वह सातवीं क्लास में पढ़ते थे.
वो छोटे थे जब एक दूर की महिला रिश्तेदार ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था. इससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा था.'
पीयूष ने लिखा- 'यह किताब ग्वालियर की तंग गलियों से लेकर दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र मंडी हाउस और आखिर में मुंबई तक की उनकी यात्रा की कहानी बताती है'
'सेक्स इतनी अच्छी चीज है कि इसके साथ आपकी पहली मुलाकात भी अच्छी और शानदार होनी चाहिए, नहीं तो यह आपको जीवन भर के लिए डरा देता है.'
'यह आपको जिंदगी भर के लिए परेशान कर देता है. उस यौन हमले ने मुझे जीवनभर कष्ट दिया और इससे बाहर आने में मुझे काफी अरसा लग गया.'
पीयूष की ये किताब तो लोगों को पसंद आ ही रही है, साथ ही उनके साथ हुए इस हादसे ने उनके फैंस को भी हैरत में डाल दिया है.