सलमान की मां सलमा ने की गणपति की आरती, खान परिवार के घर विराजे बप्पा

19 Sept 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सलमान खान के परिवार में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर जश्न का माहौल होता है.

सलमान की मां ने की गणपति की आरती

सलमान की बहन अर्पिता खान हर साल अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आती हैं. 

बी टाउन के कई बड़े सितारे अर्पिता के घर जाकर गणपति के दर्शन करते हैं. खुद सलमान खान भी गणपति बप्पा की पूजा और आरती करने बहन के घर पहुंचते हैं. 

हर बार की तरह इस साल भी सलमान की छोटी बहन अर्पिता गणपति को अपने घर ले आई हैं. गणपति बप्पा को घर में लाते हुए अर्पिता के फोटोज सामने आ चुके हैं. 

सलमान खान की मां सलमा ने गणपति की आरती करके उनका घर में स्वागत किया. बप्पा की आरती करते हुए एक्टर की मां की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

सलमान की मां के साथ में उनकी दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा भी दिखाई दे रही हैं.

 गणपति के दर्शन के लिए हेलेन भी अर्पिता के घर पहुंच गई हैं. क्रीम कलर के सूट में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही  'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में दिखेंगी. 

इसके अलावा सलमान बिग बॉस 17 को भी होस्ट करते दिखेंगे. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है.