लाल जोड़े में दुल्हन बनी एक्ट्रेस, 6 साल बाद बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, कैमरे पर रोमांटिक हुआ कपल

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बहुत बहुत बधाइयां! 'गंदी बात' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस सबा सौदागर मिस से मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है.

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड चिंतन शाह को करीब 6 साल डेट करने के बाद उन्हें अपना हमसफर बना लिया है. 

एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर इंटीमेट वेडिंग की. कपल की शादी में दोनों के रिश्तेदार और सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए. 

एक्ट्रेस की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस कपल को ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज दे रहे हैं.

सबा सौदागर ने शादी में रेड कलर का सीक्वेंस का लहंगा-चोली पहना. हैवी नेकपीस, माथा पट्टी और कलीरों के साथ उन्होंने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

अगर आप सबा सौदागर के वेडिंग लुक को ध्यान से देखेंगे तो ये आपको प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक की याद दिलाएगा. एक्ट्रेस का वेडिंग लुक हुबहू प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक की तरह है. 

वहीं, दूल्हे राजा क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. शादी में वो पत्नी संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं.  

चिंतन शाह शादी में अपनी लेडी लव को प्यार से Kiss कर रहे हैं. दोनों का सिजलिंग अंदाज और केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है.

सबा सौदागर के पति चिंतन शाह एक राइटर -डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स लिखे हैं. कपल को हम भी ढेरों बधाइयां देते हैं.