धोखे से करवाए बोल्ड सीन्स, भरोसा कर पछताई एक्ट्रेस! सुनने पड़े ताने, बोली- थप्पड़ पड़ना...

10 JULY 2025

Credit: Megha Prasad Instagram

एक्ट्रेस मेघा प्रसाद ने ALT बालाजी की गंदी बात से इंडस्ट्री में कदम रखा था, इसमें निभाए बोल्ड सीन्स के लिए उन्हें रिश्तेदारों से खूब ताने मिले थे. लेकिन मेघा ने कभी अटेंशन नहीं दिया.  

मेघा को मिले ताने

Credit: Megha Prasad Instagram

टेली चक्कर से मेघा बोलीं- पहली बात गंदी बात क्या है क्या नहीं, मुझे उस वक्त कुछ नहीं पता था. मैं ये नहीं बोलूंगी कि मुझे किसी ने धोखे से करवाया था या फोर्स किया था. 

Credit: Megha Prasad Instagram

पर क्या मुझे क्लियर पिक्चर बताई गई थी, तो नहीं. ऐसा नहीं था. मैं बहुत असमंजस में थी, मुझे नहीं पता था कि क्या कैसे हो रहा है. 

Credit: Megha Prasad Instagram

तब लगता था कि पता नहीं करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए. लेकिन फिर एक कास्टिंग डायरेक्टर से बात हुई तो वो बोले कोई बात नहीं सब करते हैं. 

Credit: Megha Prasad Instagram

मेघा ने आगे बताया कि मैंने उनपर विश्वास कर लिया. जो कि मुझे नहीं करना चाहिए था. क्योंकि लंबे समय तक लोगों ने गंदी बात को गंदी बात की तरह ही देखा था.

Credit: Megha Prasad Instagram

वो बहुत बुरा माना जाता था. पर मुझे पूरी चीजें पता भी नहीं थी. जब मैंने खुद का एपिसोड देखा तो वो तो मुझे पता ही थे. लेकिन उसी एपिसोड के दूसरे सीन्स के बारे में मुझे पता ही नहीं था. 

Credit: Megha Prasad Instagram

मेघा ने कहा कि- वो सीन्स देखकर मैंने सोचा ओह माय गॉड मेकर्स ये आपने क्या बना दिया. क्या सच में आपने ये बनाया है. आपको थप्पड़ पड़ना चाहिए. 

Credit: Megha Prasad Instagram

लेकिन फिर लगा कि अपने किए काम की अगर तुम खुद ही बेइज्जती करोगे तो लोग तो करेंगे ही. कर लिया तो कर लिया. और रिलेटिव्स की बातों पर तो मैं ध्यान ही नहीं देती. 

Credit: Megha Prasad Instagram

मेघा मानती हैं कि तुम इंजीनियर भी बन जाओगी, डॉक्टरी भी पढ़ लोगे तब भी रिलेटिव्स तुम्हारे बारे में बुरा ही बोलेंगे. उनका तो काम ही है आग लगाना. तो उनको जलने दो. मैं तो बात ही नहीं करती. 

Credit: Megha Prasad Instagram