18 Aprii 2022

'गंदी बात' एक्ट्रेस ने शेयर की टॉपलेस फोटो, किया बड़ा खुलासा

फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए मशहूर हो चुकीं फ्लोरा सैनी को कौन नहीं जानता. 

Credit: florasaini Instagram 

फ्लोरा सैनी अपने ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं. 

Credit: florasaini Instagram 

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक टॉपलेस तस्वीर शेयर करके जिंदगी के बड़े राज खोले. 

Credit: florasaini Instagram 

उन्होंने बताया कि वह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) बीमारी से जूझ चुकी हैं. 

Credit: florasaini Instagram 

इस बीमारी की वजह से लाख कोशिशों के बावजूद वजन घटाने में काफी दिक्कत होती है. 

Credit: florasaini Instagram 

फ्लोरा के मुताबिक, बढ़े वजन की वजह से उन्हें अपने करियर में बहुत संघर्ष करना पड़ा. 

Credit: florasaini Instagram 

एक्ट्रेस के मुताबिक, इसकी वजह से एक दशक तक उन्हे कोई एंडोर्समेंट ऑफर नहीं मिला. 

Credit: florasaini Instagram 

फ्लोरा ने बताया कि किस तरह एक महिला कोरियाग्राफर ने उनके वजन का मजाक उड़ाया. 

Credit: florasaini Instagram 

फ्लोरा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री में नजर आ चुकी हैं. 

Credit: florasaini Instagram 

एक्ट्रेस वेब सीरीज 'गंदी बात-2' में लीड किरदार निभाकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. 

Credit: florasaini Instagram 

फ्लोरा हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

Credit: florasaini Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More