01 March, 2022

'गंदी बात' एक्ट्रेस अन्वेषी की 20 चुनिंदा तस्वीरें


गंदी बात फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन अपने सिजलिंग लुक्स की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Pic credit: anveshi25 

वह कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में ग्लैमरस नजर आती हैं. इस बात की गवाही उनके इंस्टाग्राम पोस्ट देते हैं.

Pic credit: anveshi25 

एक्ट्रेस की तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं.

Pic credit: anveshi25 

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ग्लैमरस नजर आती हैं.

Pic credit: anveshi25 


अन्वेषी अपनी फिटनेस को लेकर भी बेहद सीरियस रहती हैं.

Pic credit: anveshi25 


वह अक्सर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.

Pic credit: anveshi25 

जिम आउटफिट्स में भी अन्वेषी बेहद बोल्ड नजर आती हैं.

Pic credit: anveshi25 

इस ड्रेस में अन्वेषी कमाल की लग रही हैं.

Pic credit: anveshi25 

साड़ी में अन्वेषी का अवतार निखर कर आता है.

Pic credit: anveshi25 

एक्ट्रेस सलवार सूट में भी कमाल नजर आती हैं.

Pic credit: anveshi25 

इस साड़ी में अन्वेषी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Pic credit: anveshi25 

यह साड़ी अन्वेषी के ऊपर बेहद फब रही है.

Pic credit: anveshi25 

अन्वेषी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Pic credit: anveshi25 

उनके बारे में काफी गूगल भी किया जाता है.

Pic credit: anveshi25 

बता दें कि अन्वेषी के इंस्टा पर करीब 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Pic credit: anveshi25 


फैन्स को उनके हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Pic credit: anveshi25 


फैन्स एक्ट्रेस के हर पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटाते हैं.

Pic credit: anveshi25 

गंदी बात के अलावा अन्वेषी कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: anveshi25 

वह अक्सर इंस्टा के माध्यम से अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देती रहती हैं.

Pic credit: anveshi25 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More