हाल ही में रेखा 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं और अपने लुक से महफिल लूट ली.
इवेंट के लिए रेखा ने व्हाइट कलर की साड़ी कैरी की थी.
साड़ी पर उन्होंने रेड बिंदी, झुमके और लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया.
रेखा को देख कर यकीन करना मुश्किल हो गया कि वो 68 साल की हैं.
ऐसा लगता है कि उनकी खूबसूरती एक रहस्य है, जो दिन-ब-दिन लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ाती जा रही है.
जैसे-जैसे रेखा की उम्र बढ़ रही है, हर साल वो पहले से ज्यादा गॉर्जियस होती जा रही हैं.
'गांधी गोडसे एक युद्ध' की स्क्रीनिंग में रेखा को जिसने देखा, बस देखता रह गया.
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रेखा की खूबसूरती का सीक्रेट है क्या?
लास्ट में बस इतना कहना चाहेंगे कि ईस्ट और वेस्ट रेखा इज द बेस्ट.