07 जनवरी 2023
Source - Instagram
प्रेग्नेंसी में पति जैद संग गौहर की डेट नाइट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
39 साल की गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में गौहर खान पति जैद दरबार संग डेट नाइट पर गईं.
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर पति संग बिताए गए क्वालिटी टाइम का वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में गौहर और जैद दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
डेट नाइट के लिए गौहर ने ब्लैक ड्रेस के साथ ओवरसाइज शर्ट पहनी थी.
ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में गौहर खान बेहद खूबसूरत नजर आईं.
इसके साथ ही उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
गौहर और जैद 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के दो साल बाद गौहर खान और जैद दरबार पेरेंटहुड एंजॉय करने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
बिग बॉस 19 रचेगा इतिहास, साढ़े 5 महीने चलेगा शो, TRP-एंटरटेनमेंट के टूटेंगे रिकॉर्ड?