27 जनवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 साल बाद गदर की वापसी, इतनी बदली कास्ट, 4 एक्टर्स कह गए अलविदा

सनी देओल अपनी 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि आज इस फिल्म के स्टार्स कितना बदल गए हैं.

अब कैसी दिखती है गदर की कास्ट?

कभी भोले-भाले तो कभी हैंडपंप उखाड़ देने वाले तारा सिंह का किरदार निभाने वाले सनी देओल अब काफी इंटेंस लुक में नजर आने वाले हैं. 

गदर में तारा सिंह की पत्नी सकीना का रोल अमीषा पटेल ने निभाया था.

अब अमीषा पटेल का लुक एकदम बदल चुका है. उन्हें अब अपने बोल्ड अवतारों के लिए जाना जाता है.

तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत सिंह उर्फ जीते के किरदार को उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था.

गदर में जब उत्कर्ष ने काम किया तब वो 7 साल के बच्चे थे. अब वो 28 साल के हैंडसम हंक हो गए हैं.

सकीना के अब्बू मेजर अशरफ अली का किरदार फिल्म में लेजेंडरी एक्टर अमरीश पुरी ने निभाया था.

साल 2005 में अमरीश पुरी का निधन हो गया था. वो 72 साल के थे और ब्लड कैंसर से पीड़ित थे.

एक्टर विवेक शौक ने तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाया था.

विवेक का निधन साल 2011 में हुआ था. उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे.

लेजेंडरी एक्टर ओम पुरी ने गदर में नैरेटर की भूमिका निभाई थी. उनका निधन जनवरी 2017 में हुआ था.