ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर फिर से रिलीज हुई है. शो देखने के बाद फैंस को एक एक्टर की बेहद याद सता रही है. वो हैं विवेक शौक.
विवेक को मिस कर रहे फैंस
गदर में उन्होंने सनी देओल के दोस्त दरमियां सिंह का रोल निभाया था. दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग ने दोस्ती की मिसाल दी थी.
47 साल की उम्र में हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया था. अपने पीछे वे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए थे.
उनके निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था. हालांकि कई रिपोर्ट्स में एक्टर की मौत की वजह कुछ और ही बताई गई थी.
खबरें थीं विवेक अपने बढ़ते वजन से परेशान थे. फिट दिखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने वजन घटाने के लिए ऑपरेशन कराने का फैसला किया था.
कहा जाता है एक्टर ने लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी. जो उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. सर्जरी के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी.
उन्हें एक साथ तीन बार दिल का दौरा पड़ने की खबरें थीं. सूत्र बताते हैं इलाज का रिस्पॉन्ड नहीं करने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.
वे कोमा में चले गए थे. 7 दिनों तक लाइफ सपोर्ट में रहने के बाद एक्टर ने दुनिया छोड़ दी. इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई.
विवेक ने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. मगर एक्टर को पहचान फिल्म गदर से मिली थी. वे एक्टर होने के साथ कॉमेडियन, राइटर, सिंगर भी थे.