13 April, 2023 Photos: Instagram

पगड़ी में टशन मारते दिखे सनी देओल, लोग बोले- गदर 2 रिलीज करो पाजी

सनी देओल की फोटो वायरल

सनी देओल जब भी सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करते हैं, वो सुर्खियों में आ जाते हैं.

एक्टर ने पगड़ी बांधे हुए अपनी फोटो पोस्ट की है, कैप्शन में लिखा- परछाई...

तस्वीर में सनी देओल मिरर के सामने खड़े हैं. उनका इंटेंस लुक फैंस को भा गया है.

सनी का ये लुक लोगों को तारा सिंह की याद दिला रहा है. फैंस एक्टर से गदर 2 की रिलीज के बारे में पूछते दिखे.

सनी की इस फोटो पर उनके भाई बॉबी ने भी कमेंट किया है. एक्टर ने हार्ट इमोजी बनाया है.

गदर 2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर का भी कमेंट है. उन्होंने लाफिंग और हार्ट इमोजी बनाया है.

फैंस सनी देओल के इस लुक को पसंद कर रहे हैं. लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

शख्स ने लिखा- गदर रिलीज करो पाजी माहौल बनाना है हमें. दूसरे ने लिखा- गदर 2 वर्ल्ड की सुपर डुपर फिल्म बनेगी.

फिल्म गदर 2  इसी साल रिलीज हो रही है. 11 अगस्त को मूवी सिनेमाघरों में आएगी.