सनी का ऑनस्क्रीन पत्नी संग रोमांस, कैमरे के सामने सकीना को लगाया गले, मचा गदर

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तारा-सकीना की जबरदस्त चर्चा है.

सकीना-तारा का रोमांस

अमीषा पटेल ने अपने हीरो सनी देओल संग कोजी फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों ने एक-दूजे को हग किया है.

सनी और अमीषा रोमांटिक होते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने सिर पर लाल पगड़ी बांधी है.

ये सीन सॉन्ग उड़ जा काले कांवा के शूट का है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- तारा और सकीना, गाने की शूटिंग का बिहाइंड द सीन फोटो.

रेड कुर्ता और व्हाइट पगड़ी में सनी देओल बेहद हैंडसम लगे. अमीषा पटेल को हग किए हुए सनी देओल खड़े हैं.

वैसे तो पब्लिक के बीच सनी देओल रोमांटिक होते हुए शरमाते हैं. लेकिन कैमरे के सामने वो कॉन्फिडेंट होकर सीन करते हैं.

सिनेमाघरों में 22 सालों बाद गदर 2 रिलीज होगी. फिल्म की कहानी वहां से शुरू होगी, जहां पहले खत्म हुई थी.

गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. तारा-सकीना की लव स्टोरी के आगे की कहानी मजेदार होने वाली है.

पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. इसे काफी पसंद किया गया. फैंस मूवी को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.