जिनके उकसाने पर सनी ने पाकिस्तान में मचाई गदर, उखाड़ा हैंडपंप, कहां हैं वो 'काजी'?

21 अगस्त 2023

Photos: Instagram

आपको गदर फिल्म का वो काजी तो याद ही होगा, जिसके उकसाने पर सनी देओल यानी तारा सिंह ने पूरे पाकिस्तान को हिला डाला था. 

बॉलीवुड का खुंखार विलेन

जब वो काजी कहता है, कहो पाकिस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद, तो तारा सिंह गुस्से में हैंडपंप तक उखाड़ लेता है. 

वो काजी और कोई नहीं बॉलीवुड फिल्मों का खूंखार विलेन बल्कि इशरत अली है. जो कभी भ्रष्ट नेता तो कभी पुलिसवाला बना दिखाई देता है.

इशरत के विलेन बनने की कहानी भी बेहद अलग है. वो कभी स्पॉट बॉय हुआ करते थे. लेकिन किस्मत पलटी और फिल्मों में काम करने लगे. 

स्पॉट बॉय के बाद उन्होंने कैमरा यूनिट के सहायक के तौर पर काम किया और फिल्म मेकिंग की बारीकियों को जानने-समझने लगे. 

इसके बाद उन्होंने दिलीप शंकर फिल्म 'काल चक्र' के लिए ऑडिशन दिया, जहां सभी उनसे बेहद इम्प्रेस हुए और एक बड़ा रोल ऑफर हुआ. 

इशरत ने इसके बाद 'क्रांतिवीर', 'आंदोलन', 'आतंक ही आतंक', 'गुंडा' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी दर्जनों फिल्मों में खतरनाक विलेन के किरदार निभाए. 

बावजूद इसके इशरत आज बॉलीवुड की दुनिया से गायब हो चुके हैं. वो अब एक आध्यात्मिक जिंदगी जी रहे हैं.

खबरों की मानें तो, इशरत ने आखिरी प्रोजेक्ट 2014 में किया था. वो एक ही तरह के रोल करते-करते बोर हो गए थे.