गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. तीन दिन में फिल्म ने इंडिया में 132 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है.
बनेगी गदर 3?
सुनने में आया है गदर 2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद इसका तीसरा पार्ट भी बनेगा. इसके लिए सनी को दोगुनी फीस देने की तैयारी है.
गदर 2 की कथा आगे भी जारी रहेगी. इस फिल्म को बनने में 22 साल लगे. अब गदर 3 को बनने में कितना वक्त लगेगा और ये कब आएगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
गदर के प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी सक्सेस की उम्मीद नहीं की थी. नतीजे जो सोचे थे उससे कई बेहतर हैं. आज भी सनी का एक्शन हीरो का टैग बना हुआ है.
DNA से बातचीत में उत्कर्ष शर्मा ने गदर 3 के बनने का हिंट दिया था. उन्होंने कहा, राइटर ने तीसरे पार्ट को टीज किया है लेकिन पता नहीं मूवी कब बनेगी.
शायद गदर 3 में जीते के बच्चे हो जाएंगे. ये दादा, पिता और पोते की कहानी होगी. राइटर के पास आइडिया है, लेकिन उसमें इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का पार्ट बनने का दम होना भी जरूरी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी स्टूडियो ने फैसला किया है कि सनी की फीस तीसरे पार्ट के लिए बढ़ाई जाएगी. गदर 2 की फीस से दोगुना एक्टर को ऑफर करने की बात सामने आई है.
Koimoi.com की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सनी ने गदर 2 के लिए 25 लाख फीस ली. 'गदर 2' की सक्सेस के बाद, तीसरी फिल्म के लिए सनी को 60 करोड़ तक फीस मिल सकती है.
गदर 2 को जितनी सफलता मिली है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है तीसरा पार्ट बनाने में मेकर्स 22 साल नहीं लगाएंगे. आप गदर 3 के लिए कितने एक्साइटेड हैं?