पॉपुलर टीवी एक्टर रूमी खान ने फिल्म 'गदर 2' में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया है. इन्हें लोगों का उस तरह से प्यार नहीं मिला, जिसके ये हकदार रहे.
रूमी को लोगों ने घेरा
फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आने के चलते रूमी को उनके होमटाउन में लोगों की भीड़ ने घेर लिया. इस बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया.
दरअसल, रूमी थिएटर में अपनी फिल्म देखने गए थे. वहां मौजूद लोगों ने बिना समय लगाए उन्हें घेरना शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया था.
रूमी किसी तरह थिएटर से बाहर आए और अपनी गाड़ी में बैठने में कामयाब रहे. पर लोग वहीं नहीं रुके. रूमी की गाड़ी के शीशे को वह जोर-जोर से बजाने लगे.
रूमी की गाड़ी काफी डैमेज हुई है, ऐसा ई-टाइम्स को एक्टर के करीबी लोगों ने बताया है. रूमी के लिए यह वाकया काफी खतरनाक रहा.
रूमी ने खुद यह न्यूज ई-टाइम्स को कन्फर्म करते हुए बताया कि लोगों ने मुझे असली में पाकिस्तान का आर्मी ऑफिसर समझ लिया. मुझे हैरानी होती है कि लोग एक्टिंग को इतना सीरियसली ले लेते हैं.
"मैंने सिर्फ रोल अदा किया है. असल जिंदगी में मैं वो नहीं हूं जो वो मुझे समझने लगे हैं. मैंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है."
"लोग आते हैं, फोटो क्लिक कराते हैं, पर 'गदर 2' में विलेन क्या बन गया, लोगों ने मुझे सीरियसली वैसा समझना शुरू कर दिया."
"पूरी स्थिति देखकर मुझे समझ ही नहीं आया कि लोग मुझे प्यार दे रहे थे या नफरत. मैं रियल विलेन नहीं हूं. पाकिस्तान से इंडिया नहीं आया हूं. सिर्फ एक एक्टर हूं. मेरी अपील इतनी ही है कि मुझे एक्टर ही समझा जाए."