'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर डाले हैं. 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करके इसने इतिहास रच दिया है. सनी देओल और पूरी स्टार कास्ट बहुत खुश हैं.
मनीष वाधवा ने कही बड़ी बात
ऑडियन्स का बेशुमार प्यार फिल्म को मिल रहा है, इससे बड़ी बात सनी के लिए और कोई नहीं. पर फिल्म में कई स्टार्स ऐसे भी रहे, जिन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ रहा है.
इनमें से एक मनीष वाधवा हैं, जिन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल का रोल प्ले किया है. इन्हें लोगों का रोष झेलना पड़ रहा है.
यह तो रही एक बात. पर आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताना चाहते हैं कि मनीष ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को लेकर बात की है, जिसमें रियल लाइफ में सनी की दरियादिली दिखी.
मनीष ने बताया है कि सनी, दिल के कितने अच्छे और भले इंसान हैं. मनीष ने एक इंटरव्यू में कहा- क्लाइमैक्स सीन में सनी को पाकिस्तानी आर्मी ऑफीशियल्स के सामने हामिद को चोक करते देखा गया.
"सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने एक हाथ से उसका सिर फाड़ दिया. लोगों ने इस सीन पर खूब तालियां बजाई होंगी. पर सनी और मेरे बीच जब यह क्लाइमैक्स सीन शूट हो रहा था तो खत्म होने के बाद वह मेरे पास आए, मेरा कॉलर ठीक किया और पूछा- लगी तो नहीं?"
"पर्सनली देखा जाए तो यह सनी का बड़प्पन है. वह रियल लाइफ में एक शानदार इंसान हैं. सनी जब भी शूटिंग करते हैं तो वह केवल अपने बारे में नहीं सोचते. वहां मौजूद हर व्यक्ति के बारे में सोचते हैं."
"निजी तौर पर सनी सेट पर मौजूद हर व्यक्ति की देखभाल करते हैं. उसका आदर करते हैं. इज्जत देते हैं."
बता दें कि 'गदर 2' साल 1971 पर आधारित फिल्म है, जहां तारा सिंह अपने बेटे को लेने के लिए पाकिस्तान जाता है और उसे वापस भारत लेकर आता है.