सकीना ने तारा सिंह को लगाया गले, फिर बोलीं- आदाब, देखकर फैन्स हुए खुश

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जिस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म का नाम है 'गदर 2'.

तारा-सकीना की जोड़ी

इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. सनी देओल उर्फ तारा सिंह और अमीषा पटेल उर्फ सकीना, दोनों ही ने ट्रक में एंट्री की. 

फैन्स दोनों को साथ में इस तरह आते देख खूब खुश हुए. ट्रक से उतरकर सकीना ने तारा सिंह को गले लगाया.

इसके बाद ढोल पर भांगड़ा किया. और आखिर में सकीना वहां मौजूद सभी फैन्स को 'आदाब' करती नजर आईं.

अमीषा पटेल ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पीच कलर का शिमरी शरारा सूट पहना था. 

सिर से चुन्नी ली हुई थी. मांग टीका, चूड़ियां और हैवी मेकअप में वह नजर आईं. कहना पड़ेगा, अमीषा एकदम सकीना के अवतार में दिखीं.

वहीं, सनी देओल ने कुर्ता पायजामा, पगड़ी और स्पोर्ट शूज कैरी किए हुए हैं. रफ एंड टफ लुक में काफी जच रहे थे. 

तारा सिंह और अमीषा को इस अंदाज में देख फैन्स खुश हुए. दोनों की जोड़ी को उन्होंने 'बेस्ट' बताया.

फैन्स 22 सालों बाद तारा और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. पर तब तक आप ट्रेलर का मजा ले सकते हैं.