इन मशहूर एक्ट्रेसेस पर जब दिल हारे सनी देओल, टूटा रिश्ता, नहीं हुई शादी

11 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आज कल हर जगह सनी देओल की फिल्म गदर 2 की चर्चा है. इस बीच एक्टर की लव लाइफ पर भी बातें की जा रही हैं.

इन एक्ट्रेसेस के प्यार में थे सनी 

एक समय था जब सनी बॉलीवुड की मशहूर हसीनाओं पर दिल हार बैठे थे. उनका और डिंपल कपाड़िया का रिश्ता जगजाहिर है. 

पर डिंपल के अलावा भी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनके साथ एक्टर का नाम जोड़ा गया था.

सनी देओल और अमृता सिंह ने बेताब फिल्म में साथ काम किया था. तभी दोनों नजदीक आए और प्यार परवान चढ़ने लगा. कपल शादी करना चाहता था, लेकिन अमृता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

सनी ने मीनाक्षी शेषाद्रि संग भी कई फिल्मों में काम किया है. उस वक्त बॉलीवुड गलियारों में दोनों के अफेयर की चर्चा थी. पर इनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.

एक समय में बड़े पर्दे पर रवीना और सनी की केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जाती थी. रियल लाइफ में दोनों करीब आ गए थे, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी. 

इन एक्ट्रेसेस संग अफेयर के बाद सनी ने 1984 में गुपचुप तरीके से पूजा संग शादी रचाई और सबको सप्राइज कर दिया. 

शादी के बाद पूजा-सनी करण और राजवीर दो प्यारे से बेटों के पेरेंट्स बने. आज कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.