गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. सनी देओल की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ट्रेलर में सनी पाकिस्तानियों पर ताबड़तोड़ हथौड़ा चला रहे हैं, बम धमाके कर रहे हैं. वहीं धुआंधार डायलॉग्स मार रहे हैं. फैंस उनके कायल हो रहे हैं.
लेकिन वहीं उनका बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा लोगों को उतना ही अखर रहा है. वैसे तो उत्कर्ष फिल्म जीनियस में भी अपनी एक्टिंग का नमूना दिखा चुके हैं.
लेकिन गदर 2 में उनकी एक्टिंग की झलकियां देख यूजर्स ने तो गदर ही मचा दिया है. उत्कर्ष जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
जहां सभी ने सनी और पूरे ट्रेलर की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उत्कर्ष के लिए कहा- ये कितनी ओवरएक्टिंग कर रहा है. 'जीते' से नहीं हो पा रहा.
गदर के पहले पार्ट में भी सनी के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने ही निभाया था. हालांकि लोगों को ये बात बहुत अच्छी लग रही है कि मेकर्स ने कास्ट को रिपीट किया है.
फिल्म में अमीषा पटेल सकीना के किरदार में हैं. मेकर्स ने 90s के नॉस्टैलजिया को बरकरार रखते हुए फिर से हैंडपंप सीन भी एड किया है.
फिल्म की कहानी बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. इस बार तारा सिंह बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान की जमीं पर कदम रखेगा.