सनी देओल रहे इस बीमारी का श‍िकार, बोले- बचपन में पड़ते थे थप्पड़

30 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल इन दिनों गदर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बचपन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

बचपन में सनी को थी ये बीमारी

Ranveer Allahbadia संग बातचीत में सनी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में वो डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित थे. 

डिस्लेक्सिया एक मानसिक बीमारी है, जिसमें पढ़ने, लिखने और शब्दों को बोलने और याद रखने में परेशानी होती है. 

सनी देओल भी बचपन में इस समस्या से जूझ चुके हैं. अपना हाल बयां करते हुए एक्टर ने कहा कि बचपन में लोग उनकी परेशानी को समझ नहीं पाते थे. 

सभी को लगता था कि सनी पढ़ाई में अच्छे नहीं हैं और इस वजह से उनकी खूब पिटाई होती थी.

इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा- मैं डिस्लेक्सिक (Dyslexic) था. पर उस वक्त किसी को क्या पता था कि डिस्लेक्सिक क्या होता है.

'उस टाइम थप्पड़ पड़ते थे. सब कहते थे डफ्फर है पढ़ाई नहीं होती.'

सनी ने बताया कि अभी भी उन्हें लिखने-पढ़ने में दिक्कत होती है. एक्टर बोले- अभी भी मैं लिखने-पढ़ने में परेशान हो जाता हूं, जैसे वर्ड्स मुझे कुछ और दिखते थे.

एक्टर ने कहा कि डिस्लेक्सिया की वजह से वो कई बार सेट पर टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ने के लिए मना कर देते हैं. वो अपने डायलॉग्स खुद से ही डिलीवर करना प्रीफर करते हैं. 

सनी ने बताया कि डिस्लेक्सिया होने के बावजूद बचपन में उनका  IQ लेवल बहुत अच्छा था. एक्टर ने कहा- मेरा IQ बहुत हाई था. स्कूल में जब टेस्ट हुआ था, तब IQ 160 से ज्यादा ही आया था.

हालांकि, सनी ने कहा कि उन्हें पब्लिक में बोलने में तकलीफ होती थी. करियर के शुरुआत में वो पब्लिकली बोलने से बचते थे.

सनी के अलावा बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं. 9 साल की उम्र में अभिषेक को इस बीमारी के बारे में पता चला था. 

ऋतिक रोशन भी बचपन में डिस्लेक्सिक थे. एक्टर ने इंटेंस स्पीच थेरेपी की मदद से इस बीमारी को हरा दिया था.