सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. राजवीर फिल्म 'दोनों' फिल्म में नजर आएंगे.
डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले राजवीर देओल ने अब एक इंटरव्यू में अपने पिता सनी देओल और भाई करण देओल के स्ट्रगल और बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात की.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में राजवीर ने कहा जब गदर 2 हिट हुई तो पूरी देओल फैमिली खुद को पिंच कर रही थी.
520 करोड़ से ज्यादा का नेट इंडिया कलेक्शन करके गदर 2 इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. अपने पापा की फिल्म की सक्सेस से करण काफी खुश हैं.
राजवीर ने कहा कि उनके पिता 80s और 90s के बड़े स्टार्स में से एक हैं और उन्हें दोबारा से एक बड़ी हिट देने में काफी समय लग गया.
गदर 2 के बाद देओल के परिवार में कैसा माहौल है? इस बारे में बात करते हुए राजवीर ने कहा- पिछले 22 सालों में मैंने अपने डैड को स्ट्रगल और काम करते देखा है.
उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली. जब कोई आकर मुझसे ये कहता है कि एक एक्टर की लाइफ काफी आसान होती है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है.
मुझे पता है मेरे डैड कितना काम करते हैं और कुछ अच्छा करने के लिए वो कितना बलिदान देते हैं. गदर 2 का हिट होना वो डिजर्व करते हैं.
राजवीर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने पापा और दादा धर्मेंद्र से सीखा है कि जिंदगी में कभी भी गिवअप नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोई नहीं जानता कब किसका टाइम आ जाए.
राजवीर की फिल्म 'दोनों' की बात करें तो इसमें उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा भी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.